प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 112वां मैच बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 28-21 से हरा दिया।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि पहले हाफ की समाप्ति पर बंगाल की टीम ने 11-10 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद बंगाल की टीम ने शानदार खेल दिखाया और तमिल की टीम को वापसी का मौका नहीं दिया।बंगाल की लगातार दो हार के बाद यह पहली जीत है। वहीं, तमिल थलाइवाज की यह लगातार तीसरी हार है।
बंगाल वॉरियर्स की 16 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह जोन-बी के प्वाइंट्स टेबल में 48 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं तमिल थलाइवाज की 19 मैचों में यह 12वीं हार है। इस हार के साथ तमिल की टीम जोन-बी में 35 अंकों के साथ सबसे नीचे पहुंच गई है।
बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सात और सुरजीत सिंह ने छह अंक अपने नाम किए। तमिल थलाइवाज के लिए अमित हुड्डा ने आठ और अजय ठाकुर ने पांच अंक हासिल बटोरे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।