प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 72वां मैच तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच से तमिल थलाइवाज ने फॉर्म में वापसी करते हुए जोन-बी के कड़े मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 27-23 से मात दी। तमिल थलाइवाज ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और जोन बी के अंक तालिका में वो आखिरी नंबर पर मौजूद है।
अहमदाबाद के द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में तमिल थलाइवाज ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और शुरुआती 10 मिनट में 8-4 की बढ़त बना ली। पहले हाफ की समाप्ति से पहले थलाइवाज ने तमिल को ऑलआउट कर 18-10 की बढ़त बना ली।
पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में संयम भरा खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा। तमिल टाइटंस ने आक्रामक खेल दिखाते हुए वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन थलाइवाज ने लगातार अपना शानदार खेल जारी रखा और मैच अपने नाम कर लिया।
तमिल थलाइवाज की ओर से कप्तान अजय ठाकुर ने अपनी टीम के लिए आठ अंक अर्जित किए और टीम के जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने तीन अंक हासिल किए। वहीं तेलुगू टाइटंस के लिए सबसे अधिक 8 अंक राहुल चौधरी ने अर्जित किए, जबकि फरहाद रहीमी ने डिफेंस के जरिए 3 अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।