प्रो कबड्डी लीग 2018: पुनेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से दी मात, दर्ज की घरेलू लीग में पहली जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2018 11:24 AM2018-10-20T11:24:46+5:302018-10-20T11:24:46+5:30

Puneri Paltan vs Jaipur Pink Panthers: पुनेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हराते हुए दर्ज की घरेलू लीग में अपनी पहली जीत

Pro Kabaddi 2018: Puneri Paltan defeats Jaipur Pink Panthers 29-25 | प्रो कबड्डी लीग 2018: पुनेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से दी मात, दर्ज की घरेलू लीग में पहली जीत

पुनेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दी मात

पुणे, 20 अक्टूबर: पुनेरी पल्टन ने शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हराते हुए घरेलू चरण में अपनी पहली जीत दर्ज की। पुणे की इस जीत के हीरो रहे रवि कुमार, जिन्होंने टैकल में छह अंक जुटाए।

पुनेरी ने जयपुर के खिलाफ टैकल से 18 अंक जुटाते हुए जीत दर्ज की और जोन ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली। ये जयपुर की इस सीजन की दूसरी हार है और वह जोन ए के पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं।

जयपर ने इस मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले तीन मिनट में स्कोर 3-1 कर दिया। जयपुर का आक्रमण यहीं नहीं रुका और उन्होंने पहले 14 मिनट में ही पुणे पर 10-5 की बढ़त बना ली। 

लेकिन इसके बाद शुरू हुआ पुणे का जवाबी हमला और उन्होंने कई शानदार बचाव करते हुए जयपुर को बैकफुट पर ला दिया। पहले हाफ में ही पुणे ने तीन सुपर टैकल्स किए और इस हाफ में डिफेंडर्स की भूमिका रेडर्स से ज्यादा महत्वपूर्ण रही।


32 मिनट के खेल के बाद पुणे ने स्कोर 20-15 से अपनी तरफ मोड़ लिया था और 35 मिनट बाद पुणे की टीम जयपुर पर 23-18 की बढ़त बना चुकी थी।  

जयपुर ने अंतिम समय में वापसी की कोशिश की लेकिन  गुरुवार को मिली हार से वापसी करते हुए पुणे की टीम ने अपने दमदार डिफेंस की बदौलत 29-25 से ये मैच जीत लिया। 

Web Title: Pro Kabaddi 2018: Puneri Paltan defeats Jaipur Pink Panthers 29-25

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे