प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 73वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम को होम ग्राउंड में पहली हार का सामना करना पड़ा और दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में उसे 29-26 से मात दी।
अहमदाबाद के द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दिल्ली की टीम ने शुरुआती 10 मिनट में 8-7 की बढ़त बनाई, लेकिन फिर गुजरात ने वापसी करते हुए स्कोर 9-9 की बराबरी पर ला दिया। यहां से गुजरात ने लगातार अंक बटोरे और पहले हाफ की समाप्ति पर गुजरात की टीम ने 13-11 की बढ़त बना ली थी।
पहले हाफ में मामूली बढ़त बनाने के बाद गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाए रखा। मैच खत्म होने के 10 मिनट पहले तक गुजरात की टीम 19-18 से आगे थी, लेकिन इसके बाद दिल्ली ने उसे ऑलआउट कर दिया और 23-20 की बढ़त बना ली। हालांकि गुजरात ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर 26-26 की बराबरी पर पहुंच गया, लेकिन यहां से गुजरात की टीम अंक अर्जित नहीं कर पाई और दिल्ली ने लगातार तीन अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया।
दिल्ली की ओर से ईरान के रेडर मीराज सेख ने अपनी टीम के लिए छह अंक अर्जित किए और टीम के जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा डिफेंडर रविंदर पहल ने चार अंक हासिल किए। वहीं गुजरात के लिए सबसे अधिक 7 अंक सचिन तंवर ने अर्जित किए, जबकि, परवेश भेंसवाल ने डिफेंस के जरिए 6 अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।