ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी प्रियंका, एशियाई खेलों के चैंपियन जिनसन जॉनसन कोविड पॉजिटिव

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:03 IST2021-04-13T22:03:18+5:302021-04-13T22:03:18+5:30

Priyanka, who has qualified for the Olympics, Asian Games champion Jinson Johnson Kovid positive | ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी प्रियंका, एशियाई खेलों के चैंपियन जिनसन जॉनसन कोविड पॉजिटिव

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी प्रियंका, एशियाई खेलों के चैंपियन जिनसन जॉनसन कोविड पॉजिटिव

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 20 किमी पैदल चाल की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी सहित पांच ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

एशियाई खेल 2018 की 1500 मीटर स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता जिनसन जॉनसन, लंबी दूरी की धाविका पारूल चौधरी, स्टीपलचेज खिलाड़ी चिंता यादव और पैदल चाल के खिलाड़ी एकनाथ पांच संक्रमित खिलाड़ियों में शामिल हैं जबकि पैदल चाल के कोच एलेक्सांद्र आत्सिबाशेव भी संक्रमित पाए गए हैं।

तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी पैदल चाल के खिलाड़ी केटी इरफान नेगेटिव पाए गए हैं। जॉनसन के संपर्क में आने के कारण उनका परीक्षण किया गया।

जॉनसन ने बेंगलुरू से पीटीआई को बताया, ‘‘सोमवार को आया मेरे परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव था और अभी मैं अपने कमरे में पृथकवास से गुजर रहा हूं। मुझे बुखार है लेकिन काफी तेज नहीं और सिर में दर्द भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा मुझे कोई बड़ी समस्या नहीं है। तीन दिन में मेरा एक और परीक्षण होगा और मुझे नेगेटिव नतीजा आने की उम्मीद है। मेरे संपर्क में होने के कारण केटी इरफान का भी परीक्षण किया गया लेकिन नतीजा नेगेटिव आया है।’’

साइ केंद्र के एक सूत्र ने बताया कि जॉनसन के अलावा गोस्वामी, यादव, पारूल और एकनाथ भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘गोस्वामी पॉजिटिव आई हैं, चिंता यादव,पारूल और एकनाथ भी। इन सभी को यहां साइ केंद्र में पृथकवास में रखा गया है।’’

फरवरी में राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोस्वामी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने एक घंटा 28 मिनट और 45 सेकेंड के समय के साथ एक घंटा 29 मिनट और 54 सेकेंड का भावना जाट का रिकॉर्ड तोड़ा। भावना भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

महिला 20 किमी पैदल चाल में तोक्यो ओलंपिक का क्वालीफाइंग स्तर एक घंटा और 31 मिनट है।

भावना का भी कोविड परीक्षण किया गया लेकिन वह नेगेटिव आई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka, who has qualified for the Olympics, Asian Games champion Jinson Johnson Kovid positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे