प्रिंसपाल एनबीए खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:53 PM2021-08-18T18:53:54+5:302021-08-18T18:53:54+5:30

Princepal first Indian to be part of NBA title winning team | प्रिंसपाल एनबीए खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय

प्रिंसपाल एनबीए खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय

प्रिंसपाल सिंह एनबीए खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये। उनकी टीम सैक्रामेंटो किंग्स ने मंगलवार को 2021 एनबीए समर लीग खिताब अपने नाम किया। छह फुट नौ इंच का यह फारवर्ड खिलाड़ी एनबीए में किसी भी स्तर पर चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय है। किंग्स ने मंगलवार को चैम्पियनशिप मैच में बोस्टन सेल्टिक्स के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 100-67 की जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। एनबीए (राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ) लीग के अनुसार किंग्स टीम कई बार समर लीग खिताब जीतने वाली एकमात्र फ्रेंचाइजी भी बन गयी है जिसने 2014 में पिछला खिताब जीता था। एनबीए अकादमी के भारतीय खिलाड़ी प्रिंसपाल फाइनल में मैच के अंतिम 4:08 मिनट खेले और इस तरह उन्होंने एनबीए में खेलने वाले एक अन्य भारतीय सतनाम सिंह भामरा के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया। कोर्ट पर 20 वर्षीय ‘केजर’ प्रिंसपाल ने किंग्स के फाइनल ‘बकेट’ में बास्केटबॉल डालकर दो अंक जुटाये जिससे टीम के 100 अंक हो गये। इस खिलाड़ी ने एक हफ्ते पहले चैम्पियनशिप का मैच खेलकर समर लीग में पदार्पण किया था। वह उस मैच में वाशिंगटन विजर्ड्स के खिलाफ किंग्स की जीत के दौरान 1:22 मिनट खेले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Princepal first Indian to be part of NBA title winning team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sacramento Kings