खेलो इंडिया योजना में संशोधन की तैयारी, खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा फायदा

By भाषा | Published: February 3, 2020 06:55 PM2020-02-03T18:55:28+5:302020-02-03T18:57:58+5:30

गौरतलब है कि ‘खेलो इंडिया’ स्कीम अपने वर्तमान स्वरूप में अक्तूबर 2017 में तीन साल की अवधि के लिए 1428.09 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ शुरू की गई थी।

preparation for amendment in khelo india scheme said by Kiren Rijiju | खेलो इंडिया योजना में संशोधन की तैयारी, खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा फायदा

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsगौरतलब है कि ‘खेलो इंडिया’ स्कीम अपने वर्तमान स्वरूप में अक्तूबर 2017 में तीन साल की अवधि के लिए 1428.09 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ शुरू की गई थी।रीजीजू ने बताया कि वर्तमान में ‘खेलो इंडिया’ स्कीम के तहत 2747 खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे है जिनमें से 1335 खिलाड़ियों को आवासीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिल रही हैं।

वित्त वर्ष 2019-2020 के बाद ‘खेलो इंडिया’ योजना में संशोधन की तैयारी की जा रही है। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा को सोमवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘खेलो इंडिया’ योजना के थर्ड पार्टी मूल्यांकन के लिए सोसायटी फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट (एसईडीईएम) की नियुक्ति की गई है। रीजीजू ने बताया कि वर्तमान में ‘खेलो इंडिया’ स्कीम के तहत 2747 खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे है जिनमें से 1335 खिलाड़ियों को आवासीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिल रही हैं।

युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री के अनुसार, इस स्कीम में प्रस्तावित संशोधन होने से प्रशिक्षु खिलाड़ियों और संबंधित स्पर्धाओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। गौरतलब है कि ‘खेलो इंडिया’ स्कीम अपने वर्तमान स्वरूप में अक्तूबर 2017 में तीन साल की अवधि के लिए 1428.09 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ शुरू की गई थी। अभी तक 1358.31 करोड़ रुपये का व्यय किया जा चुका है और इस समय योजना के तीसरे तथा अंतिम वर्ष की शेष अवधि के लिए 69.78 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। 

Web Title: preparation for amendment in khelo india scheme said by Kiren Rijiju

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे