विदित शतरंज विश्व कप के पांचवें दौर में, प्रागनानंधा बाहर

By भाषा | Updated: July 23, 2021 22:36 IST2021-07-23T22:36:29+5:302021-07-23T22:36:29+5:30

Pragnanandha out in fifth round of Vidit Chess World Cup | विदित शतरंज विश्व कप के पांचवें दौर में, प्रागनानंधा बाहर

विदित शतरंज विश्व कप के पांचवें दौर में, प्रागनानंधा बाहर

सोच्चि (रूस) 23 जुलाई भारतीय शतरंज खिलाड़ी विदित संतोष गुजराती ने फिडे शतरंज विश्व कप के चौथे दौर में शुक्रवार को यहां जेफ्री जियोंग पर 2-0 की शानदार जीत दर्ज की।

शानदार लय में चल रहे भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानंधा का फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से 0.5-1.5 से हारकर टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया।

अपना पहला विश्व कप खेल रहे 15 साल के प्रागनानंधा (ईएलओ रेटिंग 2608)  पहले दौर में लाग्रेव को ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे थे लेकिन फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में  33 चाल में जीत दर्ज की।

दो मैचों के मिनी मुकाबले में गुरुवार को जीत दर्ज करने वाले विदित ने अमेरिकी खिलाड़ी को 43 चालों में हराकर पांचवें दौर में जगह पक्की की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pragnanandha out in fifth round of Vidit Chess World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे