नई दिल्ली, 1 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में हाल में हुए ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी है। भारत इस इवेंट में 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज सहित 22 मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, चीन 25 मेडल्स के साथ पहले पायदान पर रहा।
पीएम ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पूरी टीम की तारीफ की। पीएम ने ट्वीट किया, 'हाल में हुए ISSF JWC में हमारे युवा निशानेबाजों ने कई मेडल किए और हर भारतीय को इस पर गर्व है। सिडनी में हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने और सफलता हासिल करने के लिए भारतीय टीम को बधाई।'