नयी दिल्ली, नौ सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पैरालम्पिक दल को अपने आवास पर गुरूवार को सुबह के नाश्ते पर बुलाकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टोल भेंट किया ।
भारतीय पैरा एथलीट पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य समेत 19 पदक जीतकर तोक्यो से लौटे जो अब तक खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा ।
सभी पदक विजेताओं ने अपने हस्ताक्षर वाला सफेद स्टोल प्रधानमंत्री को भेंट किया जो उन्होंने गले में पहन रखा था । कई खिलाड़ियों ने उन्हें अपने वह खेल उपकरण हस्ताक्षर के साथ उपहार में दिये जिनसे खेलकर उन्होंने पदक जीते थे ।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों और कोचों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि इन खेल उपकरणों की नीलामी की जायेगी ।
उन्होंने कहा कि पैरालम्पियनों की उपलब्धियों से देश के खेल समुदाय का मनोबल बढा है और उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है ।
पैरा एथलीटों को पदक जीतने के बाद सबसे पहले फोन पर बधाई देने वाले मोदी बैडमिंटन खिलाड़ियों रजत पदक विजेता नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास यथिराज, स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और युवा पलक कोहली से बात करते दिखे ।
पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किये गए बैडमिंटन में भारतीयों ने चार पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण भी थे ।
मोदी ने भारतीय दल के हार नहीं मानने के जज्बे और इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि अपने जीवन में विषमताओं से जूझने वाले खिलाड़ियों की यह उपलब्धि बेहद प्रशंसनीय है ।उन्होंने पदक जीतने में नाकाम रहे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढते हुए कहा कि जीत या हार से विचलित हुए बिना आगे बढते रहना है ।
निशानेबाज अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना भी प्रधानमंत्री से बात करते दिखे । दोनों ने दो दो पदक जीते हैं ।
एक हादसे के बाद कमर के नीचे के हिस्से के लकवाग्रस्त होने के बावजूद लेखरा ने पैरालम्पिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा । वहीं बचपन में पोलियो के शिकार 39 वर्ष के अडाना ने एक रजत और एक कांस्य अपने नाम किया ।
प्रधानमंत्री मोदी ने अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी देंवेंद्र झाझडिया और ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु से भी बात की । दोनों ने रजत पदक जीता । टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और तीरंदाज हरविंदर सिंह भी तस्वीरों में नजर आये । पटेल ने रजत और सिंह ने कांस्य पदक जीता है ।
पैरा एथलीटों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके साथ एक टेबल पर बैठना ही बड़ी उपलब्धि है । इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व खेल मंत्री और मौजूदा विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू भी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।