PKL: हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा पर 36-35 से रोमांचक जीत दर्ज की, बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2022 10:38 PM2022-01-23T22:38:11+5:302022-01-23T22:39:34+5:30

PKL: हरियाणा के विनय ने एक बोनस अंक हासिल कर मैच में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

PKL Haryana Steelers beat UP Yoddha 36-35 Bengaluru Bulls beat Telugu Titans 36-31 | PKL: हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा पर 36-35 से रोमांचक जीत दर्ज की, बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराया

बेंगलुरु की जीत में कप्तान पवन सहरावत ने 12 अंकों के साथ योगदान दिया।

Highlightsपूरे मैच में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला दिखा।अनुभवी प्रदीप नरवाल ने छह अंक का योगदान दिया।बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराया।

PKL: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में रविवार को यहां यूपी योद्धा पर 36-35 से रोमांचक जीत दर्ज की। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला दिखा लेकिन अंतिम कुछ सेकेंड में हरियाणा के विनय ने एक बोनस अंक हासिल कर मैच में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

हरियाणा के लिए रोहित गुलिया ने सबसे ज्यादा सात अंक बटोरे जबकि कप्तान विकास कंडोला, जयदीप, विनय और रोहित ने पांच-पांच अंकों का योगदान दिया। यूपी के लिए रेडर श्रीकांत जाधव ने सुपर 10 (10 अंक) बटोरे जबकि अनुभवी प्रदीप नरवाल ने छह अंक का योगदान दिया।

मध्यांतर के समय हरियाणा की टीम 15-14 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने यूपी योद्धा के ऑल आउट कर 20-16 और फिर 25-18 की बढ़त हासिल कर ली। सात अंक से पिछड़ने के बाद यूपी ने वापसी की और स्कोर को 32-31 करने के बाद 39वें मिनट में 35-35 से बराबर कर दिया। विनय ने इसके बाद आखिरी कुछ सेकेंड में बोनस अंक हासिल कर हरियाणा को विजेता बना दिया।

दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 36-31 से हराया। बेंगलुरु की जीत में कप्तान पवन सहरावत ने 12 अंकों के साथ योगदान दिया। मध्यांतर तक बेंगलुरु की टीम 22-11 से आगे थी। तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते की लेकिन टीम पहले हाफ के अंतर को पाटने में सफल नहीं रही। 

Web Title: PKL Haryana Steelers beat UP Yoddha 36-35 Bengaluru Bulls beat Telugu Titans 36-31

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे