लाइव न्यूज़ :

पीसीआई ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया, कहा 2024 पैरालंपिक में 25 पदकों का लक्ष्य

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:10 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ सितंबर भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने गुरूवार को तोक्यो खेलों में इतिहास रचने वाले पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया और आगामी वर्षों में और चैम्पियन आने की उम्मीद जतायी। साथ ही उसने कहा कि उसे 2024 के अगले चरण में कम से कम 25 पदक जीतने की उम्मीद है जिसमें 10 स्वर्ण शामिल होंगे।

तोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य से कुल 19 पदक अपने नाम किये। यह देश का पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जिससे भारत तालिका में 24वें स्थान पर रहा।

पीसीआई के ‘एक्सेसिबिलिटी’ साझीदार ‘स्वयं’ ने भारतीय दल की सफलता का जश्न मनाने के लिये रात्रि भोज रखा था।

पीसीआई ने कहा कि वह पेरिस में 2024 पैरालंपिक में 25 से ज्यादा पदकों के लक्ष्य पर तुरंत ही काम करना शुरू कर देगा जिसमें कम से कम 10 स्वर्ण पदक शामिल हों।

पीसीआई के महासचिव गुरशरण सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम जरा सा भी समय बरबाद नहीं करेंगे। हम तुरंत ही योजना को अंतिम रूप देंगे और पेरिस में कम से कम 10 स्वर्ण सहित 25 पदकों के लक्ष्य पर काम करना शुरू कर देंगे। इससे हम पदक तालिका में 10 से 15 स्थान के बीच होंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हमने केवल नौ खेलों में हिस्सा लिया और पांच खेलों में पदक जीते। हमारा लक्ष्य पेरिस में पैरालंपिक में 22 में से 15 खेलों में हिस्सा लेने का होगा। इससे हमें ज्यादा पदक मिलेंगे। ’’

सिंह ने कहा, ‘‘हमें मंत्रालय ने ट्रेनिंग एवं प्रतिस्पर्धाओं के लिये कैलेंडर (एसीटीसी) सौंपने के लिये कहा है और आश्वासन दिया है कि फंड जारी करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विदेशी कोच नियुक्त करने होंगे और हमारे खिलाड़ियों के लिये शीर्ष स्तर के उपकरण खरीदने होंगे। हम और पैरा एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं पर भी ध्यान लगायेंगे जिसमें हम पदक जीत सकते हैं जैसे व्हीलचेयर रेस तथा ट्रैक एवं फील्ड की और स्पर्धायें। ’’

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, ‘‘पैरा खेलों के लिये खिलाड़ियों की स्टेडियम तक पहुंच काफी अहम है। अगर हम अपने मैदानों और स्टेडियमों को अपने पैरा खिलाड़ियों की पहुंच में कर देंगे तो हमें निश्चित रूप से चैम्पियन खिलाड़ी मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!