Paris Olympics 2024: 89.34 मीटर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने किया धमाल, फाइनल में पाकिस्तान खिलाड़ी से टक्कर
By आकाश चौरसिया | Published: August 6, 2024 03:42 PM2024-08-06T15:42:18+5:302024-08-06T16:02:53+5:30
Paris Olympics 2024 Semi Final: 89.34 मीटर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने फाइनल में एंट्री ले ली है। गौरतलब है कि इस रेस में पाकिस्तान भी है और माना यही जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी।
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सेमीफाइनल में 89.34 मीटर भाला फेंक (Javelin Throw) कर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, इस रेस में पाकिस्तान पहुंच गया है और टक्कर बहुत कड़ी होने जा रही है। दिलचस्प बात ये है कि वो इस थ्रो के साथ अपने करियर बेस्ट थ्रो के काफी करीब पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है और जिस अंदाज में उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपना खेल दिखाया है, उसे देखकर लग रहा है कि वो फाइनल में 90 मीटर का बैरियर भी पार कर लेंगे।
Panipat: Neeraj Chopra's family watches the match together with full enthusiasm pic.twitter.com/0sNXXngprj
— IANS (@ians_india) August 6, 2024
नीरज चोपड़ा ही नहीं पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने भी पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में गजब का प्रदर्शन किया। अरशद नदीम ने 86.59 मीटर दूर जेवलिन फेंक कर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल मुकाबले में 8 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के ये दोनों एथलीट भिड़ते नजर आएंगे।
Paris Olympics 2024 | Defending champion Neeraj Chopra qualifies for the final of Men's javelin throw in the first attempt, with a throw of 89.34 metres.#Olympics
— ANI (@ANI) August 6, 2024
(File photo) pic.twitter.com/QK5G1f3uaZ