Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: गोल्ड का सपना टूटा... फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट, ज्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित

By अंजली चौहान | Updated: August 7, 2024 13:54 IST2024-08-07T12:11:46+5:302024-08-07T13:54:48+5:30

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates:भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates Indian Wrestler Vinesh Phogat disqualified from the Women Wrestling 50kg for being overweight | Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: गोल्ड का सपना टूटा... फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट, ज्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: गोल्ड का सपना टूटा... फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट, ज्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: फ्रांस में खेले जा रहे पेरिस ओलपिंक 2024 से भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। भारत के लिए चौंकाने वाली खबर बुधवार फाइनल मुकाबले से पहले आई है, जब विनेश गोल्ड मेडल के लिए कुश्ती के मैदान में उतरने वाली थीं।  लेकिन खबर है कि विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। पेरिस स्थित भारतीय दल ने इसकी सूचना दी है। 

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, "यह खेद के साथ है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।" 

मालूम हो कि विनेश आझ फाइनल मुकाबले में गोल्ड के लिए अपना दांव पेश करने वाली थी। उनका मुकाबला अमेरिकी सारा हिल्डेब्रांड के खिलाफ होने वाला था। 

मुकाबले से ठीक पहले कैसे घोषित हुई विनेश?

ओलपिंक गेम्स में प्रतिस्पर्धा के दिन सुबह-सुबह ही किसी भी पहलवान का वजन किया जाता है। प्रत्येक भार वर्ग के लिए टूर्नामेंट दो-दिवसीय अवधि में लड़ा जाएगा, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल या रेपेचेज में पहुंचेंगे, उन्हें दोनों दिनों में वजन कम करना होगा। पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होगा। उन्हें जितनी बार चाहें पैमाने पर चढ़ने का अधिकार है।

प्रतियोगियों को उनके एकल से तौला जाता है, लेकिन और कुछ नहीं। यह सुनिश्चित करने के लिए एथलीटों की भी जांच की जाएगी कि उनमें किसी संक्रामक बीमारी का कोई लक्षण नहीं है और उनके नाखून बहुत छोटे कटे हुए हैं। दूसरे दिन प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी भी पहलवान के लिए, वेट-इन 15 मिनट तक चलेगा।

Web Title: Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates Indian Wrestler Vinesh Phogat disqualified from the Women Wrestling 50kg for being overweight

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे