पंकज आडवाणी का एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब बरकरार

By विनीत कुमार | Published: March 24, 2018 08:04 PM2018-03-24T20:04:23+5:302018-03-24T20:06:51+5:30

एशियाई स्तर पर आडवाणी का यह 11वां गोल्ड मेडल है। साथ ही उनके महाद्वीपीय बिलियर्ड्स के खिताबों की संख्या भी 7 हो गई है।

pankaj advani defends asian billiards championship title beat b bhaskar | पंकज आडवाणी का एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब बरकरार

पंकज आडवाणी

भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने साथी खिलाड़ी बी भास्कर को 6-1 से हराकर  एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा है। इस जीत के साथ आडवाणी एक बार फिर 2018-18 के लिए मौजूदा भारतीय, एशियाई और विश्व चैंपियन भी बने हुए हैं।

वहीं, भारत की अमी कामिनी ने थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी सिरीपापोर्न नुआंथाखामजन को 3-0 (49-11, 83-46, 72-24) से हराते हुए एशियाई महिला स्नूकर का खिताब जीता।एशियाई स्तर पर आडवाणी का यह 11वां गोल्ड मेडल है। साथ ही उनके महाद्वीपीय बिलियर्ड्स के खिताबों की संख्या भी 7 हो गई है। उन्होंने 2006 और 2010 में एशियन गेम्स में लगातार गोल्ड मेडल जीते थे।


बहरहाल, आडवाणी ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और भास्कर को 24-100 (100), 102 (102)-6, 101(83)-59, 100(94)-0, 101(96)-0, 102-40, 101(99)-51 से हराया। दूसरी ओर अमी कामिनी ने अपनी थाई प्रतिद्वंद्वी को 49-11, 83-46, 72-24 से हराया। (और पढ़ें- IPL 2018: ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा समेत इन बॉलीवुड स्टार्स का दिखेगा जलवा)

Web Title: pankaj advani defends asian billiards championship title beat b bhaskar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे