उक्रेन के विरोध के बाद ओलंपिक वेबसाइट ने बदला नक्शा
By भाषा | Updated: July 23, 2021 09:40 IST2021-07-23T09:40:43+5:302021-07-23T09:40:43+5:30

उक्रेन के विरोध के बाद ओलंपिक वेबसाइट ने बदला नक्शा
तोक्यो, 23 जुलाई (एपी) ओलंपिक की वेबसाइट पर दिया गया एक नक्शा उक्रेन के विरोध के बाद बदलना पड़ा चूंकि इसमें क्रीमिया प्रायद्वीप से सटी एक सीमा को शामिल किया गया था ।
यह नक्शा ओलंपिक वेबसाइट पर ‘ चीयर जोन’ का हिस्सा था जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक तोक्यो ओलंपिक में अपनी अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं ।
गुरूवार को नक्शे पर क्रीमिया के शीर्ष पर काली रेखा थी जो राष्ट्रीय सीमा की तरह ही थी । शुक्रवार को इस पर कोई रेखा नहीं थी । क्रीमिया को 2014 में रूस ने अपने कब्जे में ले लिया लेकिन उक्रेन इसे अभी भी अपना क्षेत्र मानता है ।
जापान स्थित उक्रेन दूतावास ने बताया कि उन्होंने आईओसी के समक्ष विरोध दर्ज कराया और अब नक्शे में बदलाव करदि या गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।