ओलंपिक मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया गया

By भाषा | Updated: May 11, 2021 19:55 IST2021-05-11T19:55:44+5:302021-05-11T19:55:44+5:30

Olympic torch relay removed from Hiroshima streets | ओलंपिक मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया गया

ओलंपिक मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया गया

तोक्यो, 11 मई (एपी) तोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटा लिया गया है क्योंकि उद्घाटन समारोह से सिर्फ 10 हफ्ते पहले जापान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है।

हिरोशिमा के गवर्नर हिदेहिको युजाकी ने कहा कि रिले के बावजूद अगले हफ्ते समारोह का आयोजन किए जाने की संभावना है। पिछले कुछ हफ्तों में यह रिले में कम से कम छठा बदलाव किया गया है जिसमें मार्ग में बदलाव से लेकर इसे रद्द करना तक शामिल है।

आयाजकों ने रिले की शुरुआत से पहले ही चेताया था कि महामारी को देखते हुए बदलाव और विलंब हो सकते हैं।

युजाकी ने सोमवार को कहा, ‘‘यह तय है कि सड़कों पर रिले नहीं होगी क्योंकि हम सभी बाहर जाने से बचने का प्रयास कर रहे हैं और आयोजकों के साथ बात चल रही है कि सड़कों पर रिले के बिना कैसे समारोह का आयोजन किया जाए।’’

रिले की शुरुआत 25 मार्च को उत्तर-पूर्वी जापान में हुई थी और इसका समापन 23 जुलाई को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में होगा। तोक्यो और अन्य क्षेत्रों को 31 मई तक आपातकाल की स्थिति में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic torch relay removed from Hiroshima streets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे