अगले साल की शुरूआत में हो सकते हैं ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

By भाषा | Updated: November 10, 2020 12:55 IST2020-11-10T12:55:43+5:302020-11-10T12:55:43+5:30

Olympic test tournament can be held early next year | अगले साल की शुरूआत में हो सकते हैं ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

अगले साल की शुरूआत में हो सकते हैं ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

तोक्यो, 10 नवंबर (एपी) पिछले सप्ताह हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा से उत्साहित तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अगले साल की शुरूआत में कराने को तैयार हैं ।

रविवार को हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा में 22 रूसी , चीनी और अमेरिकी खिलाड़ियों ने भाग लिया था । कई हजार दर्शक भी इसे देखने के लिये मौजूद थे ।

तोक्यो ओलंपिक के ‘गेम्स डिलीवरी ’ अधिकारी हाइडमासा नकामूरा ने आनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि वे मार्च में और टेस्ट टूर्नामेंट कराने की सोच रहे हैं ।

उन्होंने यह नहीं बताया कि ये किस रूप में होंगे और क्या इनमें जापान से इतर देशों के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम बात कर रहे हैं कि जापान सरकार और तोक्यो महानगर प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटा जा सकता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगले साल की शुरूआत से हम काम शुरू कर देंगे और मार्च में टेस्ट टूर्नामेंट होंगे ।’’

कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक पिछले साल स्थगित कर दिये गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic test tournament can be held early next year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे