ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी
By भाषा | Updated: February 16, 2021 17:46 IST2021-02-16T17:46:07+5:302021-02-16T17:46:07+5:30

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी
राउरकेला , 16 फरवरी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुंदरगढ जिले की एक दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी ।
स्टेडियम का नाम मशहूर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जायेगा । पुरूषों के 2023 विश्व कप के मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के साथ यहां भी होंगे ।
करीब 20000 की दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम बीजू पटनायक तकनीक विश्वविद्यालय के परिसर में बनेगा ।
ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा ने कहा कि यह स्टेडियम एक सालमें तैयार हो जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।