अब मुंबई में आईपीएल की तैयारियां करेगा चेन्नई सुपरकिंग्स

By भाषा | Updated: March 25, 2021 16:43 IST2021-03-25T16:43:27+5:302021-03-25T16:43:27+5:30

Now Chennai Super Kings will prepare for IPL in Mumbai | अब मुंबई में आईपीएल की तैयारियां करेगा चेन्नई सुपरकिंग्स

अब मुंबई में आईपीएल की तैयारियां करेगा चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई, 25 मार्च इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार का चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये अब मुंबई में तैयारियां करेगा।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने आठ मार्च से एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया था। उसने बुधवार तक यहां अभ्यास किया और गुरुवार को उसकी टीम मुंबई रवाना हो गयी।

सीएसके की विज्ञप्ति के अनुसार टीम अब एक महीने तक मुंबई में रहेगी।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का मानना है कि यहां दो सप्ताह का शिविर काफी लाभकारी रहा। हमने चार या पांच दिन नेट्स पर भी अभ्यास किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र के बाद धोनी ने हमसे कहा था कि वह 2021 के टूर्नामेंट की तैयारी के लिये मार्च में चेन्नई पहुंच जाएंगे और वह इस पर कायम रहे। ’’

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा और सुपरकिंग्स अपने पहले पांच मैच मुंबई में खेलेगा। उसका पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इसके बाद टीम लीग चरण के अन्य मैच दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता में खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now Chennai Super Kings will prepare for IPL in Mumbai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे