मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान है और मैं उपकप्तान : रहाणे

By भाषा | Published: January 26, 2021 06:35 PM2021-01-26T18:35:35+5:302021-01-26T18:35:35+5:30

Nothing has changed between me and Virat, he is the captain and I am the vice-captain: Rahane | मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान है और मैं उपकप्तान : रहाणे

मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान है और मैं उपकप्तान : रहाणे

नयी दिल्ली, 26 जनवरी आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत में अपनी कप्तानी से दिल जीतने वाले अजिंक्य रहाणे ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली है और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं ।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में रहाणे फिर उपकप्तान होंगे । अब आस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिये क्या अलग होगा, यह पूछने पर रहाणे ने कहा ,‘‘ कुछ भी नहीं । विराट टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे ।मैं उपकप्तान हूं । उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम इंडिया की कामयाबी के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ कप्तान बनना ही महत्वपूर्ण नहीं है । कप्तान की भूमिका आप कैसे निभाते हैं, वह ज्यादा अहम है । अभी तक मैं सफल रहा हूं और उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा ।’’

रहाणे की कप्तानी में भारत ने पांच में से चार टेस्ट जीते हैं ।

कोहली से अपने संबंध के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘मेरा और विराट का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है ।उसने समय समय पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की है । हमने टीम के लिये भारत में और विदेश में कई यादगार पारयां खेली है । वह चौथे नंबर पर उतरते हैं और मैं पांचवें पर , इसलिये हमारी कई साझेदारियां बनी हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने हमेशा एक दूसरे के खेल का सम्मान किया है । हम जब क्रीज पर होते हैं तो विरोधी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं । जब हम दोनों में से कोई खराब शॉट खेलता है तो हम एक दूसरे को चेता देते हैं ।’’

बतौर कप्तान कोहली के बारे में उनकी राय पूछने पर रहाणे ने कहा ,‘‘ वह काफी चतुर कप्तान है ।वह मैदान पर अच्छे फैसले लेता है । स्पिनरों के गेंदबाजी करने पर वह मेरे फैसले पर काफी भरोसा करता है । उसका मानना है कि अश्विन और जडेजा की गेंदों पर स्लिप में कैच पकड़ना मेरी खूबियों में से है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विराट की मुझसे काफी अपेक्षायें हैं और मैं कोशिश करता हूं कि उन पर खरा उतरूं ।’’

अपने कैरियर में कई उतार चढाव देखने के बाद क्या टेस्ट टीम में अब उन्हें अपनी जगह अधिक पक्की नजर आती है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी जगह खतरे में है । कप्तान और टीम प्रबंधन ने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार कुछ श्रृंखलाओं में कोई खिलाड़ी खराब फार्म में रहता है लेकिन उसके यह मायने नहीं कि उसका ‘क्लास ’ खत्म हो गया । खिलाड़ी को फॉर्म में लौटने के लिये एक अच्छी पारी की जरूरत भर होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nothing has changed between me and Virat, he is the captain and I am the vice-captain: Rahane

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे