चेन्नइयिन एफसी के सामने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की मुश्किल चुनौती

By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:08 IST2020-12-12T18:08:36+5:302020-12-12T18:08:36+5:30

Northeast United's tough challenge in front of Chennai FC | चेन्नइयिन एफसी के सामने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की मुश्किल चुनौती

चेन्नइयिन एफसी के सामने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की मुश्किल चुनौती

वास्को, 12 दिसंबर पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी के सामने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की कड़ी चुनौती होगी, जिसकी कोशिश अपने अजेय क्रम को जारी रखने पर होगी।

नार्थईस्ट यूनाइटेड उन तीन टीमों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में अब तब अजेय रही है। चेन्नई की टीम को उनके खिलाफ नतीजे को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने के साथ पूरा मैच में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखनी होगी।

टीम पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ बढ़त लेने के बाद 1-2 से हार गयी थी।

चेन्नइयिन के मुख्य कोच कसाबा लाजलो को उम्मीद होगी कि मुंबई सिटी एफसी और बेंगलुरु एफसी के खिलाफ हार का सामना करने के बाद उनकी टीम शानदार खेल के दम पर जीत का स्वाद चखेगी।

पिछले सत्र में चेन्नई की टीम ने नॉर्थईस्ट के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन युवा कोच गेरार्ड नुस की देखरेख में उसके प्रदर्शन पर काफी सुधार हुआ है।

लाजलो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘नॉर्थईस्ट ने बहुत अच्छी शुरुआत की है। वे शानदार आक्रामक विकल्पों के साथ एक स्थिर टीम हैं। हमने देखा है कि उनकी रक्षापंक्ति भी मजबूत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे अपनी टीम पर विश्वास है। हमारी खेलने की अपनी शैली है। हमारी अपनी ताकत है और हम इस ताकत का उनके खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं।’’

तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज नार्थईस्ट की टीम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में मुंबई सिटी एफसी (आठ गोल) के साथ शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast United's tough challenge in front of Chennai FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे