कोविड-19 की गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण पृथकवास में रूके नोर्किया, जांच के बाद बाहर आये

By भाषा | Updated: April 16, 2021 15:34 IST2021-04-16T15:34:54+5:302021-04-16T15:34:54+5:30

Norquia, who stayed in isolation due to false positive report of Kovid-19, came out after investigation | कोविड-19 की गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण पृथकवास में रूके नोर्किया, जांच के बाद बाहर आये

कोविड-19 की गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण पृथकवास में रूके नोर्किया, जांच के बाद बाहर आये

मुंबई, 16 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो अतिरिक्त दिनों तक कड़े पृथकवास में रहने के बाद शुक्रवार को उससे बाहर आ गये।

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को पृथकवास के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था। जिससे उनका पृथकवास जारी रहा। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार नेगेटिव आने के आद उन्हें टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी गयी।

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘‘ तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार अब पृथकवास से बाहर है। कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के बाद एनरिच नोर्किया जांच में तीन बार नेगेटिव रहे और वह अब टीम बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) का हिस्सा है। हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है।’’

फ्रेंचाइजी से जारी वीडियो में नोर्किया ने कहा, ‘‘ कमरे (पृथकवास) से बाहर होना और नाश्ते के समय सब को देखकर अच्छा लग रहा है। आज अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है। मैदान पर वापसी करना रोमांचक है।’’

आईपीएल में कोविड-19 के गलत जांच से प्रभावित होने वाले नोर्किया दूसरे खिलाड़ी है । इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Norquia, who stayed in isolation due to false positive report of Kovid-19, came out after investigation

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे