तटस्थ स्थानों पर खेलने में कोई बुराई नहीं : मैसूर

By भाषा | Updated: March 31, 2021 19:09 IST2021-03-31T19:09:32+5:302021-03-31T19:09:32+5:30

No harm in playing in neutral places: Mysore | तटस्थ स्थानों पर खेलने में कोई बुराई नहीं : मैसूर

तटस्थ स्थानों पर खेलने में कोई बुराई नहीं : मैसूर

कोलकाता, 31 मार्च इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में सभी आठ टीमों को तटस्थ स्थानों पर खेलने के कारण घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिल सकेगा लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि इसमें कोई हर्ज नहीं है ।

पिछले साल यूएई में खेलने जाने के बाद इस बार आईपीएल भारत में आयोजित होगा । चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में दस दस मैच और अहमदाबाद तथा दिल्ली में आठ आठ मैच खेले जायेंगे ।

मैसूर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘घर पर नहीं खेलने से निराशा होती है लेकिन इसके पीछे उचित कारण है । यह काफी असाधारण और कठिन समय है और सभी को पता है कि पिछले एक साल से क्या हालात हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तटस्थ स्थानों और बायो बबल में खेलने का फैसला सही है ।हमें अपने मैदानों पर खेलने की कमी खलेगी लेकिन इस फैसले का कारण हम समझ सकते हैं ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि जैव सुरक्षित बबल तैयार करने में वे कोई कोर कसर नहीं रखेंगे और उनकी टीम ने ‘बबल मैनेजर’ तथा ‘बबल इंटीग्रिटी मैनेजर’ भी नियुक्त किये हैं ।

मैसूर ने कहा ,‘‘ इस समय यात्रा करना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हम चार अलग अलग शहरों में खेल रहे हैं । हमने चार्टर्ड विमान का बंदोबस्त किया है और होटल से रवानगी से लेकर हवाई अड्डे तक पहुंचने तक भी ‘बबल से बबल ट्रांसफर’ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No harm in playing in neutral places: Mysore

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे