भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के ब्रिटिश टीवी अधिकारों पर अब तक फैसला नहीं

By भाषा | Published: January 28, 2021 05:45 PM2021-01-28T17:45:11+5:302021-01-28T17:45:11+5:30

No decision yet on British TV rights of India-England series | भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के ब्रिटिश टीवी अधिकारों पर अब तक फैसला नहीं

भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के ब्रिटिश टीवी अधिकारों पर अब तक फैसला नहीं

लंदन, 28 जनवरी भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने में अब केवल एक सप्ताह का समय बचा है लेकिन ब्रिटेन में इस श्रृंखला के टेलीविजन प्रसारण को लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।

‘टेलीग्राफ स्पोर्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार इस श्रृंखला का आधिकारिक प्रसारक स्टार इंडिया किसी प्रसारक को अधिकार बेचने के बजाय अपने स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार के जरिये मैच दिखाने पर विचार कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आस्ट्रेलिया में जीत तथा इंग्लैंड के हाल के श्रीलंका के दौरे के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर दर्शकों की अच्छी संख्या को देखते हुए इसके अधिकार बेचने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं और यहां तक कि चैनल 4 भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहा है। ’’

इन अधिकारों की कीमत लगभग दो करोड़ पौंड होगी जिन्हें जल्द ही किसी को देना होगा। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होगी। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्काई अब भी अधिकार हासिल करने की दौड़ में आगे है। पिछले तीन दशकों में इंग्लैंड के अधिकतर दौरों का प्रसारण स्काई पर ही किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No decision yet on British TV rights of India-England series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे