निकहत जरीन ओलंपिक क्वॉलीफायर के मुक्केबाजी ट्रायल के लिये चुनी गईं, की थी मैरी कॉम से मुकाबला करवाने की मांग

By भाषा | Published: December 22, 2019 10:50 AM2019-12-22T10:50:11+5:302019-12-22T10:50:11+5:30

Nikhat Zareen: निकहत जरीन को 27 दिसंबर से ओलंपिक क्वॉलीफायर के लिए होने वाले बॉक्सिंग ट्रायल्स में चुना गया है

Nikhat Zareen picked for boxing trials of Olympic qualifiers | निकहत जरीन ओलंपिक क्वॉलीफायर के मुक्केबाजी ट्रायल के लिये चुनी गईं, की थी मैरी कॉम से मुकाबला करवाने की मांग

निकहत जरीन को ओलंपिक क्वॉलीफायर के ट्रायल्स लिए चुना गया

Highlightsनिकहत जरीन को ओलंपिक क्वॉलीफायर के बॉक्सिंग ट्रायल्स में चुना गयानिकहत को ट्रायल्स में दूसरी, जबकि एमसी मैरी कॉम को पहली रैंक दी है

नई दिल्ली: निकहत जरीन को शनिवार को उन भारतीय महिला मुक्केबाजों में चुना गया जो 27 दिसंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में ओलंपिक क्वॉलीफायर के लिये होने वाले दो दिवसीय ट्रायल्स में भाग लेंगी।

चयन समिति की यहां हुई बैठक के बाद तेलंगाना की निकहत को 51 किग्रा वर्ग में चौथा स्थान दिया गया जिसमें छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया और हरियाणा की रितु ग्रेवाल अन्य मुक्केबाज हैं।

मैरी कॉम को पहली, निकहत को दूसरी रैंक

मैरीकॉम को पहली रैंकिंग जबकि निकहत को दूसरी रैंकिंग दी गयी। ज्योति और रितु को क्रमश: तीसरी और चौथी रैंकिंग दी गयी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार पहली रैंकिंग और चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी और तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी।

इससे निकहत का सामना ज्योति से जबकि मैरी कॉम का सामना रितु से होगा। दोनों मैच की विजेता फाइनल ट्रायल मुकाबले में पहुंचेंगी।

बीएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘प्रत्येक मुकाबले की विजेता फाइनल ट्रायल मैच में पहुंचेगी और पांच वर्गों में जीतने वाली मुक्केबाज को तीन से 14 फरवरी 2020 में वुहान में एशिया और ओसनिया के ओलंपिक क्वॉलीफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चुना जायेगा। ’’

ट्रायल 51 किग्रा के अलावा 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग में भी कराया जायेगा। 

 

Web Title: Nikhat Zareen picked for boxing trials of Olympic qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे