नीस फ्रांसीसी लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचा
By भाषा | Updated: October 3, 2021 10:49 IST2021-10-03T10:49:21+5:302021-10-03T10:49:21+5:30

नीस फ्रांसीसी लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचा
पेरिस, तीन अक्टूबर (एपी) डिफेंडर जीन क्लेयर टोडिबो और मेलविन बार्ड के गोल की बदौलत ने नीस ने ब्रेस्ट को 2-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
बार्सिलोना के पूर्व डिफेंडर टोडिबो ने मध्यांतर से ठीक पहले इस सत्र का अपना पहला गोल किया। बार्ड ने दूसरे हाफ में फारवर्ड एमीन गोरिरी के पास पर हेडर से गोल दागा।
ब्रेस्ट के लिये एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में फ्रैंक होनोराट ने किया।
नीस दूसरे स्थान पर काबिज लेन्स से दो तथा शीर्ष पर काबिज पेरिस सेंट जर्मेन से आठ अंक पीछे है।
मोंटपेलियर और स्ट्रासबोर्ग के बीच खेला गया एक अन्य मैच 1-1 से बराबर छूटा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।