विश्व चैम्पियनशिप के लिये टीम में नये चेहरे शामिल : सांटियागो निएवा

By भाषा | Published: August 27, 2021 06:31 PM2021-08-27T18:31:22+5:302021-08-27T18:31:22+5:30

New faces included in team for World Championship: Santiago Nieva | विश्व चैम्पियनशिप के लिये टीम में नये चेहरे शामिल : सांटियागो निएवा

विश्व चैम्पियनशिप के लिये टीम में नये चेहरे शामिल : सांटियागो निएवा

भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय पुरूष टीम अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मुक्केबाजों के प्रदर्शन के आधार पर चुनी जायेगी। निएवा इस समय अवकाश पर हैं। उन्होंने कहा कि ट्रायल्स कराने के लिये समय बहुत कम है तो 15 सितंबर से शुरू होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम का चयन होगा। अगले कुछ महीने भारतीय मुक्केबाजों के लिये काफी व्यस्त होंगे। निएवा ने स्वीडन से पीटीआई से कहा, ‘‘विश्व चैम्पियनशिप (सर्बिया के बेलग्रेड में 26 अक्टूबर से) एक बड़ी प्रतियोगिता है। तैयारी के लिये समय बहुत कम है तो हम टीम चुनने के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के प्रदर्शन पर निर्भर होंगे। ट्रायल्स कराने का समय नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नये चेहरे निश्चित रूप से शामिल होंगे लेकिन हमें अनुभव की भी जरूरत है। इसलिये ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाजों के नाम पर भी विचार किया जायेगा। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेना होगा। अगर वे उत्साहित हैं और तैयार हैं तो वे इसमें खेलेंगे। ’’ पांच पुरूष मुक्केबाजों अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष चौधरी (75 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इनमें से केवल सतीश ही शुरूआती दौर का मुकाबला जीत पाये थे। कर्नाटक के बेलारी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले निएवा के भारत पहुंचने की उम्मीद है। भारत ने पिछली विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक अपने नाम किये थे जिसमें पंघाल ने देश के लिये पहला रजत पदक जीता था। एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के कोचों की समिति के सदस्य निएवा ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण यह अलग तरह की स्थिति है। ओलंपिक के तीन महीने बाद विश्व चैम्पियनशिप सामान्य नहीं है लेकिन अब ऐसा ही है। हम टीम को लेकर ट्रेनिंग के लिये विदेश जाना चाहेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम यहीं पर ट्रेनिंग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New faces included in team for World Championship: Santiago Nieva

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे