कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आखिरी बार 2015 में केरल में हुआ था आयोजन

By भाषा | Published: May 28, 2020 07:28 PM2020-05-28T19:28:38+5:302020-05-28T19:28:38+5:30

पहले से ही कई बार टल चुके 36वें राष्ट्रीय खेल कोरोना वायरस महामारी के कारण अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं, जिसका आखिरी बार आयोजन केरल में 2015 में हुआ था।

National Games postponed indefinitely due to Covid-19 pandemic | कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आखिरी बार 2015 में केरल में हुआ था आयोजन

कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights20 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में होना था।कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के कारण इन्हें स्थगित करने का फैसला किया गया है।

नई दिल्ली। पहले से ही कई बार टल चुके 36वें राष्ट्रीय खेल कोरोना वायरस महामारी के कारण अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं। ये खेल अक्टूबर-नवंबर में गोवा में होने थे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हाल ही में गोवा सरकार से कहा था कि वह इस साल 20 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करे।

कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के कारण इन्हें स्थगित करने का फैसला किया गया। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा द्वारा भेजे गए एक बयान में गोवा के उप मुख्यमंत्री और खेल का भी प्रभार देख रहे मनोहर अजगांवकर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने कोरोना महामारी के कारण खेलों को स्थगित करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समिति सितंबर के आखिरी में बैठक करेगी और राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय की जाएगी। गोवा सरकार केंद्रीय खेल मंत्रालय से सलाह लेगी। खेलों के आयोजन के लिए चार महीने की अग्रिम सूचना चाहिए होगी।’’ पिछले राष्ट्रीय खेल केरल में 2015 में हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 158333 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4531 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि देशभर में 67691 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 86110 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: National Games postponed indefinitely due to Covid-19 pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे