राष्ट्रीय कोच रॉय ने ओलंपिक क्वालीफायर में मैच फिक्स करने को कहा था, मनिका का आरोप

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:55 PM2021-09-03T19:55:38+5:302021-09-03T19:55:38+5:30

National coach Roy asked to fix matches in Olympic qualifiers, alleges Manika | राष्ट्रीय कोच रॉय ने ओलंपिक क्वालीफायर में मैच फिक्स करने को कहा था, मनिका का आरोप

राष्ट्रीय कोच रॉय ने ओलंपिक क्वालीफायर में मैच फिक्स करने को कहा था, मनिका का आरोप

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिये कहा था और इसी वजह से तोक्यो ओलंपिक में एकल स्पर्धा में उन्होंने रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था । भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है । टीटीएफआई सूत्रों के अनुसार दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिये कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती । मनिका ने टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा ,‘‘ आखिरी मिनट पर उनके दखल से पैदा होने वाले व्यवधान से बचने के अलावा राष्ट्रीय कोच के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक और अधिक गंभीर वजह थी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं ताकि वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सके । संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिये कहा ।’’ कई प्रयासों के बावजूद रॉय से संपर्क नहीं हो सका है ।  खिलाड़ी से कोच बने रॉय को मौजूदा राष्ट्रीय शिविर से बाहर रहने को कहा गया है । टीटीएफआई ने उन्हें उनका पक्ष रखने के लिये भी कहा है । बनर्जी ने कहा ,‘‘ आरोप रॉय के खिलाफ हैं । उन्हें जवाब देने दीजिये । फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे ।’ रॉय राष्ट्रमंडल खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता हैं जिन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है । मनिका ने कहा ,‘‘ मेरे पास इस घटना का सबूत है जो मैं उचित समय आने पर पेश करूंगी । मुझे मैच गंवाने के लिये कहने राष्ट्रीय कोच मेरे होटल के कमरे में आये और करीब 20 मिनट मुझसे बात की । उन्होने अनैतिक तरीके से अपनी प्रशिक्षु को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जो उस समय उनके साथ आई थी ।’’ मनिका और सुतीर्था मुखर्जी ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था । सुतीर्था रॉय की अकादमी में अभ्यास करती है । मनिका ने कहा ,‘‘मैने उनसे कोई वादा नहीं किया और तुरंत टीटीएफआई को इसकी जानकारी दी । उनके दबाव और धमकी का हालांकि मेरे खेल पर असर पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National coach Roy asked to fix matches in Olympic qualifiers, alleges Manika

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo