नडाल की शापोवलोव पर संघर्षपूर्ण जीत

By भाषा | Published: May 14, 2021 11:59 AM2021-05-14T11:59:35+5:302021-05-14T11:59:35+5:30

Nadal's struggling victory over Shapovalov | नडाल की शापोवलोव पर संघर्षपूर्ण जीत

नडाल की शापोवलोव पर संघर्षपूर्ण जीत

रोम, 14 मई (एपी) राफेल नडाल ने क्लेकोर्ट पर लंबे और संघर्षपूर्ण मैचों में अपना दमखम फिर से साबित करते हुए तीन सेट तक चले मैच में जीत हासिल की और इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

अपने 35वें जन्मदिन मनाने की तैयारियों में लगे नडाल ने 22 साल के डेनिस शापोवलोव के खिलाफ शानदार वापसी करके 3-6, 6-4, 7-6 (3) से जीत दर्ज की।

नडाल पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी 3—0 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट में 6—5 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट बचाये।

रोम में नौ बार के चैंपियन नडाल का अगला मुकाबला अलेक्सांद्र ज्वेरेव से होगा जिन्होंने 2017 में यह खिताब जीता था। पिछले सप्ताह मैड्रिड ओपन का भी खिताब जीतने वाले ज्वेरेव ने शानदार वापसी करके केई निशिकोरी को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया।

इससे पहले शीर्ष रैकिंग के नोवाक जोकोविच ने क्वालीफायर अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को आसानी से 6—2, 6—1 से हराया। जोकोविच अब स्टेफनोस सिटिसिपास का सामना करेंगे जिन्होंने मैटियो बेरेटिनी को 7-6 (3), 6-2 से शिकस्त दी।

अमेरिका के रीली ओपेल्का भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनलिस्ट असलान करात्सेव को 7-6 (6), 6-4 से हराया। ओपेल्का का मुकाबला अर्जेंटीनी क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस से होगा जिन्होंने फेलिक्स आगुर एलियासीमे को 7-6 (3), 6-1 से हराया।

अन्य क्वार्टर फाइनल मैच आंद्रेई रूबलेव और लोरेंजो सोनेगो के बीच खेला जाएगा। रूबलेव ने राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-4, 6-4 से जबकि सोनेगो ने डोमिनि​क थीम को 6-4, 6-7 (5), 7-6 (5) से पराजित किया।

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष रैकिंग की एश बार्टी ने वेरोनिका कुदेरमोतोवा को 6—3, 6—3 से हराया और अब उनका सामना अमेरिकी किशोरी कोको गॉ से होगा जिन्होंने आर्यना सबालेंका को 7—5, 6—3 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadal's struggling victory over Shapovalov

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे