मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मर्रे ओलंपिक से बाहर

By भाषा | Updated: July 25, 2021 10:21 IST2021-07-25T10:21:25+5:302021-07-25T10:21:25+5:30

Murray out of Olympics due to muscle strain | मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मर्रे ओलंपिक से बाहर

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मर्रे ओलंपिक से बाहर

तोक्यो, 25 जुलाई (एपी) ब्रिटेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा से हट गये।

ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर कनाडा के नौवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ मैच से पूर्व यह फैसला किया।

मर्रे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ मिलकर युगल में हालांकि खेलते रहेंगे। मर्रे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को 6-3, 6-2 से हराया था।

मर्रे ने कहा, ‘‘मैं एकल से हटने पर वास्तव में निराश हूं लेकिन चिकित्सा दल ने मुझे दोनों स्पर्धाओं में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी। इसलिए मैंने एकल से हटने का मुश्किल फैसला किया। अब मेरा पूरा ध्यान युगल पर रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murray out of Olympics due to muscle strain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे