मुगुरुजा दुबई ओपन के सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: March 12, 2021 10:38 IST2021-03-12T10:38:04+5:302021-03-12T10:38:04+5:30

Muguruza in the semi-finals of Dubai Open | मुगुरुजा दुबई ओपन के सेमीफाइनल में

मुगुरुजा दुबई ओपन के सेमीफाइनल में

दुबई, 12 मार्च (एपी) गर्बाइन मुगुरुजा ने पहला सेट गंवाने के बावजूद लगातार दूसरे सप्ताह आर्यना सबालेंका को हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मुगुरुजा पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में भी सर्विस गंवा बैठी थी लेकिन आखिर में वह 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही। उन्होंने पिछले सप्ताह कतर ओपन में भी सबालेंका को हराया था जहां उन्हें फाइनल में पेत्रा क्वितोवा से हार का सामना करना पड़ा था।

मुगुरुजा सेमीफाइनल में एलिस मर्टन्स से भिड़ेगी। बेल्जियम की खिलाड़ी मर्टन्स ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर जेसिका पेगुला को 5-7, 7-5, 6-0 से पराजित किया। पेगुला दूसरे सेट में 5-3 पर सर्विस कर रही थी जबकि अगले गेम में मर्टन्स की सर्विस पर भी उनके पास मैच प्वाइंट था। मर्टन्स ने आखिरी 11 गेम जीते।

जिल टीचमैन ने अमेरिका की कोको गॉ को 6-3, 6-3 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकबाला युगल विशेषज्ञ बारबोरा क्रेजिसीकोवा से होगा। क्रेजिसीकोवा ने अनस्तेसिया पोतापोवा को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muguruza in the semi-finals of Dubai Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे