एमएसएलटीए ने टाटा ओपन महाराष्ट्र को 2021 सत्र के दूसरे हाफ में जगह देने की मांग की

By भाषा | Updated: November 25, 2020 16:57 IST2020-11-25T16:57:07+5:302020-11-25T16:57:07+5:30

MSLTA demands Tata Open Maharashtra for second half of 2021 season | एमएसएलटीए ने टाटा ओपन महाराष्ट्र को 2021 सत्र के दूसरे हाफ में जगह देने की मांग की

एमएसएलटीए ने टाटा ओपन महाराष्ट्र को 2021 सत्र के दूसरे हाफ में जगह देने की मांग की

(अमनप्रीत सिंह)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) ने एटीपी को पत्र लिखकर टाटा ओपन महाराष्ट्र को 2021 सत्र के दूसरे हाफ में जगह देने को कहा है। एमएसएलटीए ने कोविड-19 महामारी के कारण देश के इस शीर्ष टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी में कराने में असमर्थता जताई है।

राज्य टेनिस संघ एमएसएलटीए अगर इस एटीपी 250 प्रतियोगिता का आयोजन करता है तो उसे कई समस्याओं से जूझना होगा।

राज्य सरकार ने महामारी के कारण अब तक महाराष्ट्र में प्रतियोगिताओं की बहाली को स्वीकृति नहीं दी है और साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिन का पृथकवास अनिवार्य किया है जिस शर्त को फिलहाल एटीपी मानने को तैयार नहीं है।

एटीपी चाहता है कि खिलाड़ियों को पृथकवास के समय से छूट दी जाए और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए जिससे टूर्नामेंट के खर्चे में काफी इजाफा होगा।

टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने पीटीआई से कहा, ‘‘2021 का कैलेंडर दोबारा तैयार किया जा रहा है। इसमें काफी अगर-मगर है। हमने एटीपी से कहा है कि वह बारिश का मौसम खत्म होने के बाद हमें दूसरे हाफ में समय दे। अक्टूबर-नवंबर के बीच का समय हमारे लिए उपयुक्त होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एटीपी चाहता है कि खिलाड़ियों को पृथकवास से नहीं गुजरना पड़े लेकिन हम राज्य सरकार के दिशानिर्देशों से अलग काम नहीं कर सकते। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का मतलब है कि सभी के लिए अलग होटल करना होगा। यह ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता नहीं है इसलिए इसका प्रबंध करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल है।’’

एमएसएलटी के सचिव और अखिल भारतीय टेनिस संघ के संयुक्त सचिव सुंदर अय्यर ने कहा है कि उन्होंने केपीआईटी चैलेंजर टूर्नामेंट के छठे सत्र को भी स्थगित कर दिया है।

अय्यर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के लिए आने वाले बाकी लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च है। सरकार के दिशानिर्देशों के कारण हम राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी भी नहीं कर पा रहे तो फिर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कैसे हो सकता है। हम चैलेंजर टूर्नामेंट की मेजबानी अगले साल करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सिर्फ ट्रेनिंग की स्वीकृति मिली है, प्रतियोगिताओं के आयोजन की नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSLTA demands Tata Open Maharashtra for second half of 2021 season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे