मोनाको बड़ी जीत से फ्रेंच कप क फाइनल में

By भाषा | Updated: May 14, 2021 09:49 IST2021-05-14T09:49:30+5:302021-05-14T09:49:30+5:30

Monaco wins big French Cup final | मोनाको बड़ी जीत से फ्रेंच कप क फाइनल में

मोनाको बड़ी जीत से फ्रेंच कप क फाइनल में

पेरिस, 14 मई (एपी) मोनाको ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके रूमिली विलियर्स को 5-1 से करारी शिकस्त देकर फ्रेंच कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा।

पीएसजी ने लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनायी और बुधवार को वह 14वां खिताब जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। मोनाको छठी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगा। उसने आखिरी खिताब 1991 में जीता था। इससे पहले वह 2010 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब पीएसजी से हार गया था।

एलेक्सी पेगुट ने 20वें मिनट में ही रूमिली को बढ़त दिला दी थी। मोनाको ने इसके सात मिनट बाद आर्थर बोजोन के आत्मघाती गोल से बराबरी की। मिडफील्डर ओरेलियन चोमेनी ने पांच मिनट बाद उसे बढ़त दिला दी।

मोनाको की तरफ से इसके बाद बेन येडेर, सेसे फैब्रिगास और रूसी मिडफील्डर अलेक्सांद्र गोलोविन ने दूसरे हाफ में गोल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monaco wins big French Cup final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे