मेदवेदेव ‘ओपन 13’ के फाइनल में युगल विशेषज्ञ होर्बर्ट से भिड़ेंगे

By भाषा | Updated: March 14, 2021 14:52 IST2021-03-14T14:52:26+5:302021-03-14T14:52:26+5:30

Medvedev will take on doubles specialist Horbert in the final of 'Open 13' | मेदवेदेव ‘ओपन 13’ के फाइनल में युगल विशेषज्ञ होर्बर्ट से भिड़ेंगे

मेदवेदेव ‘ओपन 13’ के फाइनल में युगल विशेषज्ञ होर्बर्ट से भिड़ेंगे

मार्सेली, 14 मार्च (एपी) शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव अपने करियर के 10वें खिताब के ‘ओपन 13’ के फाइनल में गैरवरीय पियरे-ह्यूजेज होर्बर्ट का सामना करेंगे।

ग्रैंडस्लैम खिताब के दो बार के विजेता मेदवेदेव सेमीफाइनल में क्वालीफायर खिलाड़ी मैथ्यू एब्देन के चोटिल होने के कारण आसानी से फाइनल में पहुंच गये। एब्देन ने जब मैच से हटने का फैसला किया उस समय मेदवेदेव 6-4, 3-0 से आगे चल रहे थे।

मेदवेदेव अगले सप्ताह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। खिताब जीतने के लिए उन्हें विश्व रैंकिंग में 93वें स्थान पर काबित होर्बर्ट की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने युगल में चार ग्रैंडस्लैम जीते है लेकिन एकल में कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है।

होर्बर्ट ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त उगो हुम्बेर्ट को 6-3, 6-2 से हराया। उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को भी शिकस्त दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medvedev will take on doubles specialist Horbert in the final of 'Open 13'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे