मैक्सवेल काफी परिपक्वता दिखा रहे हैं: कैटिच

By भाषा | Published: April 15, 2021 04:15 PM2021-04-15T16:15:31+5:302021-04-15T16:15:31+5:30

Maxwell showing considerable maturity: Katich | मैक्सवेल काफी परिपक्वता दिखा रहे हैं: कैटिच

मैक्सवेल काफी परिपक्वता दिखा रहे हैं: कैटिच

चेन्नई, 15 अप्रैल मुख्य कोच साइमन कैटिच को लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये बहु उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआत से ही बल्ले से शानदार फार्म दिखाना शुरू कर दिया है।

आरसीबी ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ बोली लगाने की होड़ के बाद 14.25 करोड़ रूपये में 32 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदा था और उन्होंने इस सत्र में टीम की लगातार दो जीत में दो मैच विजेता पारियां खेलकर खुद पर भरोसे को भी सही साबित किया है। कैटिच ने कहा, ‘‘उसने काफी परिपक्वता दिखायी है, विशेषकर आज (बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ), जब दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे। उसने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और अच्छी पारी खेली और अंत में जब हमें कुछ तेजी से रन जुटाने की जरूरत थी तो उसने ऐसा किया, इसका श्रेय उसके अनुभव को दिया जाना चाहिए। ’’

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये 2020 आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, उन्होंने 13 मैचों में 108 रन जुटाये थे।

लेकिन कैटिच ने कहा कि वह इस सत्र में आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ कई भूमिकायें निभा रहा है।

उन्होंने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर पोस्ट किये वीडियो में कहा, ‘‘वह शानदार रहा है। उसने हमारे लिये बड़ी भूमिका निभायी है, पहली विराट (कोहली) की मैदान को सजाने में मदद की ताकि सही समय पर सही खिलाड़ी सही जगह खड़े हों। ’’

कैटिच ने कहा, ‘‘उसने काफी युवा खिलाड़ियों के साथ क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया क्योंकि हम जानते हैं कि यह विभाग ऐसा है जिसे हमें अच्छा रखना होगा और रन आउट और कैच लेने के मौकों का फायदा उठाना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maxwell showing considerable maturity: Katich

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे