राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लेगी मेरीकॉम

By भाषा | Updated: October 18, 2021 18:31 IST2021-10-18T18:31:43+5:302021-10-18T18:31:43+5:30

Mary Kom will not participate in the national championship | राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लेगी मेरीकॉम

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लेगी मेरीकॉम

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम हिसार में होने वाली आगामी राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेगी।

तोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच पाने वाली 38 वर्षीय मेरीकॉम हालांकि दिसंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये अभ्यास कर रही है।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने घोषणा कर रखी है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं को ही विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह मिलेगी लेकिन पता चला है कि कुछ भार वर्गों में ट्रायल्स कराये जाएंगे जिनमें 48 किग्रा भी है जिसमें मेरीकॉम खेलती रही हैं।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप 21 अक्टूबर से हिसार में होगी।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को तोक्यो के प्रदर्शन के आधार पर विश्व चैंपियनशिप की टीम में सीधे जगह दी गयी है। इसलिए वह भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mary Kom will not participate in the national championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे