प्रेसिडेंट्स कप: मैरीकॉम, बिधुड़ी कठिन चुनौती से पार पाकर फाइनल में

By भाषा | Published: July 27, 2019 10:16 PM2019-07-27T22:16:00+5:302019-07-27T22:16:00+5:30

मैरीकॉम (51 किलो) ने वियतनाम की अन्ह वो थी किम को सेमीफाइनल में 3-2 से हराया। वह अब ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंक्स एप्रिल से खेलेंगी।

Mary Kom, Bidhuri stave off tough challenge to enter finals of President's Cup | प्रेसिडेंट्स कप: मैरीकॉम, बिधुड़ी कठिन चुनौती से पार पाकर फाइनल में

प्रेसिडेंट्स कप: मैरीकॉम, बिधुड़ी कठिन चुनौती से पार पाकर फाइनल में

छह बार की विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता एम सी मैरीकॉम और विश्व चैम्पियनशिप पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधुड़ी ने शनिवार को कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया । मेरीकोम और बिधुड़ी के अलावा नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए।

मैरीकॉम (51 किलो) ने वियतनाम की अन्ह वो थी किम को सेमीफाइनल में 3-2 से हराया। वह अब ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंक्स एप्रिल से खेलेंगी। भारत के स्टार मुक्केबाज बिधुड़ी (56 किलो) ने फिलीपींस के ओगारे जुनमिलारडो को 3-2 से हराया। अंकुश दास ने 64 किलो वर्ग में कोरिया के गिहियोन यू को मात दी, जबकि नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया के लांगू कोर्नेलिस के को 3-2 से हराया।

अनंत प्रहलाद ने 52 किलो वर्ग में श्रीलंका के धर्मसेना पियाल को 5-0 से हराया। वहीं इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किलोवर्ग में इटली की जियुलिया लामागना को 5-0 से मात दी। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60किलो) और दिनेश डागर (69किलो) भी फाइनल में पहुंच गए।

Web Title: Mary Kom, Bidhuri stave off tough challenge to enter finals of President's Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे