राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के चयन में नया प्रयोग, मैरी कॉम, बाइचुंग भूटिया 12 सदस्यीय पैनल में शामिल

By भाषा | Published: August 8, 2019 05:01 PM2019-08-08T17:01:38+5:302019-08-08T17:04:35+5:30

National Sports Awards: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार देने का फैसला इस साल एक 12 सदस्यीय पैनल द्वारा किया जायेगा जिसमें छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम और पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया शामिल हैं

Mary Kom, Bhaichung Bhutia in 12-member selection panel for national sports awards | राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के चयन में नया प्रयोग, मैरी कॉम, बाइचुंग भूटिया 12 सदस्यीय पैनल में शामिल

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के चयन में नया प्रयोग, मैरी कॉम, बाइचुंग भूटिया 12 सदस्यीय पैनल में शामिल

नई दिल्ली, आठ अगस्त: परंपरा से हटते हुए खिलाड़ियों और कोचों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार देने का फैसला इस साल एक 12 सदस्यीय पैनल द्वारा किया जायेगा जिसमें छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया शामिल हैं।

खेल पुरस्कार 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर दिये जाते हैं जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस साल हम सभी पुरस्कारों के लिये एक चयन समिति के विचार को आजमा रहे हैं। हमें लगता है कि ज्यादा समितियां गैर-जरूरी हैं क्योंकि इससे चीजें मुश्किल ही होती हैं और विवाद उत्पन्न होते हैं।’’

इस 12 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मुकुंदकम शर्मा करेंगे जिसमें खेल सचिव राधे श्याम झूलानिया, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, टारगेट ओलंपिक पोडियम प्रणाली (टॉप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमांडर राजेश राजागोपालन, मेरीकाम, भूटिया, महिला क्रिकट की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, लंबी कूद की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जार्ज और टेबल टेनिस कोच कमलेश मेहता शामिल हैं।

इसके अलावा समिति में मीडिया से भी दो प्रतिनिधित्व होंगे जो टाइम्स ग्रुप (डिजिटल) के प्रधान संपादक राजेश कालरा और मशहूर खेल कमेंटेटर चारू शर्मा हैं। पिछले चरणों के विपरीत यह समिति सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों -राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार (कोचों के लिये), ध्यानचंद्र पुरस्कार (लाइफटाइम अचीवमेंट) और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार- के विजेताओं का चयन करेगी। इतने विलम्ब के बाद बुधवार को चयन समिति तय की गयी।

सूत्र ने कहा, ‘‘हां, हम जानते हैं कि इस समिति को गठित करने में हमें थोड़ी देर हो गयी लेकिन अभी पुरस्कार विजेताओं को चुनने के लिये हमारे पास काफी समय है।’’

अधिकारी ने यह भी बताया कि चयन समिति की पहली बैठक अगले हफ्ते के शुरू में होगी। हफ्ते के अंत तक विजेताओं के नाम की घोषणा की संभावना है। 

Web Title: Mary Kom, Bhaichung Bhutia in 12-member selection panel for national sports awards

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे