एशियन एयरगन चैम्पियनशिप: मनु भाकर-सौरभ चौधरी ने जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर जमाया कब्जा

By भाषा | Published: November 9, 2018 07:42 PM2018-11-09T19:42:56+5:302018-11-09T19:42:56+5:30

युवा ओलंपिक खेलों के चैंपियन मनु और सौरभ ने फाइनल में 485.4 अंक बनाये और वे चीनी जोड़ी के 477.9 अंक से काफी आगे रहे।

manu bhaker and saurabh chaudhary wins gold medal with new junior world record | एशियन एयरगन चैम्पियनशिप: मनु भाकर-सौरभ चौधरी ने जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर जमाया कब्जा

सौरभ चौधरी (फाइल फोटो)

कुवैत सिटी, 9 नवंबर: युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने शुक्रवार को 11वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में नये जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। 

टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारतीय जोड़ी ने फाइनल में वांग झियोउ और हांग शुकी की चीनी जोड़ी को हराया। भारत की जूनियर निशानेबाजी टीम ने चैंपियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते। 

युवा ओलंपिक खेलों के चैंपियन मनु और सौरभ ने फाइनल में 485.4 अंक बनाये और वे चीनी जोड़ी के 477.9 अंक से काफी आगे रहे। चीन की एक अन्य टीम ने कांस्य पदक जीता जबकि भारत की एक अन्य जोड़ी अभिदन्या पाटिल और अनमोल जैन चौथे स्थान पर रहे।

मनु और सौरभ ने क्वालिफाइंग में 800 में से 762 अंक बनाये। उन्होंने चीन के वांग और हांग के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वालिफाई किया। अभिदन्या और अनमोल 760 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

सौरभ का यह दो दिन में तीसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने गुरुवार को दस मीटर एयर पिस्टल की टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे। मनु ने टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

Web Title: manu bhaker and saurabh chaudhary wins gold medal with new junior world record

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे