मनिका-साथियान ने बुडापेस्ट में मिश्रित युगल खिताब जीता

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:54 PM2021-08-20T17:54:01+5:302021-08-20T17:54:01+5:30

Manika-Sathiyan win mixed doubles title in Budapest | मनिका-साथियान ने बुडापेस्ट में मिश्रित युगल खिताब जीता

मनिका-साथियान ने बुडापेस्ट में मिश्रित युगल खिताब जीता

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और जी साथियान ने शुक्रवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर चैम्पियनशिप में हंगरी के डोरा मादारास्ज और नंडोर एस्केकी की जोड़ी को 3-1 से हराकर मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने हंगरी की जोड़ी को 11-9 9-11 12-10 11-6 से हराया। यह मनिका और साथियान के लिये यादगार जीत रही क्योंकि दोनों एक साथ मिश्रित युगल नहीं खेलते हैं। मनिका ने अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल के साथ एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीता था और हाल में यह जोड़ी एक साथ तोक्यो ओलंपिक में खेली थी। एकल रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज मनिका ने यहां सेमीफाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं 150वीं रैंकिंग पर काबिज एक अन्य भारतीय श्रीजा अकुला ने भी प्रभावित किया जिन्हें मनिका ने क्वार्टरफाइनल में हराया। साथियान के लिये भी यह अच्छा नतीजा रहा जो तोक्यो ओलंपिक की एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manika-Sathiyan win mixed doubles title in Budapest

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Budapest