मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को चैम्पियंस लीग से बाहर किया
By भाषा | Updated: December 10, 2020 11:33 IST2020-12-10T11:33:27+5:302020-12-10T11:33:27+5:30

मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को चैम्पियंस लीग से बाहर किया
मैनचेस्टर, 10 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में मार्शेले को 3 . 0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । इसके साथ ही फ्रांस के इस क्लब की तीसरे स्थान पर रहने और यूरोपा लीग के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गई ।
चोटों से प्रभावित सत्र में पांचवीं बार ही खेल रहे सर्जियो एगुरो ने 11वें मिनटमें गोल दागा । इसके अलावा फेरान टोरेस ने 48वें और रहीम स्टर्लिंग ने 90वें मिनटमें गोल किये ।
मैनचेस्टर सिटी पहले ही नाॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुकी है । दूसरी ओर मार्शेले को अंतिम स्थान पर रहने से बचने के लिये दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजे चाहिये थे । दूसरे मैच में पोर्तो ने ओलंपियाकोस को 2 . 0 से हराया लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर यूनानी टीम मार्शेले से आगे रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।