मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर को हराया
By भाषा | Updated: April 4, 2021 10:34 IST2021-04-04T10:34:37+5:302021-04-04T10:34:37+5:30

मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर को हराया
लीसेस्टर, चार अप्रैल (एपी) बेंजामिन मेंडी और गैब्रिएल जीसस के गोल की मदद से अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लीसेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया।
मेंडी ने 58वें जबकि गैब्रिएल ने 74वें मिनट में गोल दागा।
इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 31 मैचों में 74 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 17 अंक की बढ़त बना रखी है। यूनाईटेड ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं।
मैनचेस्टर सिटी ने इस जीत के साथ पिछले चार सत्र में तीसरे प्रीमियर लीग खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।