मैड्रिड ने एटलेटिको को इस सत्र में पहली हार का स्वाद चखाया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 14:26 IST2020-12-13T14:26:00+5:302020-12-13T14:26:00+5:30

Madrid tasted Atletico's first defeat this season | मैड्रिड ने एटलेटिको को इस सत्र में पहली हार का स्वाद चखाया

मैड्रिड ने एटलेटिको को इस सत्र में पहली हार का स्वाद चखाया

बार्सिलोना, 13 दिसंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग फुटबॉल मुकाबले में शहर के प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हरा दिया। यह एटलेटिको मैड्रिड की 10 महीने में टूर्नामेंट में पहली हार है। इस नतीजे से शीर्ष स्थान के लिये दौड़ दिलचस्प हो गयी है।

कासेमिरो ने शनिवार को कोच जिनेदिन जिदान की टीम के लिये 15वें मिनट में गोल कर खाता खोला। इसके बाद जान ओबलाक 63वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से रीयाल मैड्रिड की टीम 2-0 से आगे हो गयी।

इस जीत से रीयाल मैड्रिड (23) शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (26) से महज तीन अंक नीचे तीसरे स्थान पर है।

एटलेटिको को अभी एक मैच खेलना बाकी है जिसमें हार दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल सोसिडाड को ऊपर बढ़ने का मौका दे देगी।

एटलेटिको को एक फरवरी को मैड्रिड से हार मिली थी जिसके बाद से उसे लगातार 26 लीग मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

अन्य मुकाबलों में सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराया। इसमें गेटाफे के डिफेंडर जाबिएर एटेजेटा आत्मघाती गोल कर बैठे।

वालेंसिया और एथलेटिक बिलबाओ के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madrid tasted Atletico's first defeat this season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे