लिवरपूल की प्रीमियर लीग शीर्ष चार में वापसी

By भाषा | Updated: May 20, 2021 11:11 IST2021-05-20T11:11:34+5:302021-05-20T11:11:34+5:30

Liverpool return to Premier League top four | लिवरपूल की प्रीमियर लीग शीर्ष चार में वापसी

लिवरपूल की प्रीमियर लीग शीर्ष चार में वापसी

लंदन, 20 मई लिवरपूल ने बुधवार को बर्नले को 3 . 0 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में शीर्ष चार में वापसी कर ली है ।

अब वह रविवार को आखिरी दौर का मुकाबला खेलेगा । उसके चैम्पियंस लीग के लिये क्वालीफाई करने की संभावना प्रबल हो गई है जो पिछले महीने असंभव लग रहा था ।

मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड क्वालीफाई कर चुके हैं ।चेलसी 67 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि लिवरपूल और लीसेस्टर उससे एक अंक पीछे है। लिवरपूर गोल औसत के आधार पर चौथे और लीसेस्टर पांचवें स्थान पर है ।

लिवरपूल अगला मैच जीतने पर शीर्ष चार में रहेगा । लीसेस्टर को टोटेनहम के खिलाफ खेलना है और लिवरपूल तथा चेलसी के जीतने पर उसकी राह कठिन हो जायेगी ।चेलसी को एस्टोन विला से खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liverpool return to Premier League top four

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे