लियोनेल मेसी पीएसजी से अलग होने के बाद अब किस क्लब से जुड़ेंगे, खुद दिया ये बड़ा अपडेट

By विनीत कुमार | Published: June 8, 2023 11:12 AM2023-06-08T11:12:46+5:302023-06-08T11:21:02+5:30

लियोनेल मेसी ने कहा है कि अब वे अमेरिकी फुटबॉल क्लब से जुड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे वह इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे।

Lionel Messi will join American football club MLS Side Inter Miami after PSG exit | लियोनेल मेसी पीएसजी से अलग होने के बाद अब किस क्लब से जुड़ेंगे, खुद दिया ये बड़ा अपडेट

इंटर मियामी की तरफ से खेलेंगे लियोनेल मेसी (फाइल फोटो)

मियामी: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलरलियोनेल मेसी ने पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए बुधवार को खुलासा किया कि वह इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे। मेसी का हाल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से अनुबंध समाप्त हुआ था और उनके सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ने की अटकलबाजी लगाई जा रही थी। ऐसी भी अटकलें चल रही थीं कि वे दोबारा बार्सिलोना से जुड़ सकते हैं।

बहरहाल, 35 साल के मेसी मियामी से जुड़ने वाले दुनिया के दूसरे स्टार फुटबॉलर होंगे। उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड बैकहम भी अमेरिका के इस क्लब की तरफ से खेल चुके हैं। मेसी ने कहा, ‘विश्व कप जीतने और बार्सिलोना में वापसी नहीं कर पाने के बाद अब मेरी बारी है कि मैं अमेरिकी लीग में खेल कर फुटबॉल को एक नए तरीके से जी सकूं।’

बार्सिलोना से 2021 में अलग होने के बाद अगले दो सीजन मेसी ने पीएसजी के साथ गुजारे और शनिवार को उन्होंने इस क्लब के लिए आखिरी मैच खेला। एमएलएस और इंटर मियामी ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है कि मेसी उनसे जुड़ेंगे। हालांकि अमेरिकी लीग ने कहा कि 'औपचारिक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम अभी बाकी है।'

मेसी ने एक स्पेनिश अखबार डियारियो स्पोर्ट से कहा, 'मैंने निर्णय लिया है कि मैं मियामी जा रहा हूं, मेरे पास (सौदा) 100 प्रतिशत सील नहीं है या शायद कुछ करना बाकी है, लेकिन हमने वहां अपना रास्ता जारी रखने का फैसला किया है।'

मेसी ने कहा, 'विश्व कप जीतने के बाद और बार्सा नहीं जा पाने के बाद, अब समय आ गया है कि मैं एमएलएस में जाकर एक अलग तरह से फुटबॉल खेलूं और अपने दैनिक जीवन का अधिक आनंद उठा सकूं। जाहिर है उसी जिम्मेदारी और जीतने की इच्छा के साथ, और चीजों को अच्छी तरह से करने के लिए, लेकिन अधिक शांति के साथ।'

Web Title: Lionel Messi will join American football club MLS Side Inter Miami after PSG exit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे