लीसेस्टर ने वापसी करते हुए मैनचेस्टर यूनाईटेड से ड्रा खेला
By भाषा | Updated: December 26, 2020 22:19 IST2020-12-26T22:19:25+5:302020-12-26T22:19:25+5:30

लीसेस्टर ने वापसी करते हुए मैनचेस्टर यूनाईटेड से ड्रा खेला
लीसेस्टर, 27 दिसंबर (एपी) लीसेस्टर ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिये मार्कस रैशफोर्ड ने 23वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल की। लेकिन आठ मिनट बाद हार्वे बार्नेस ने लीसेस्टर को बराबरी पर ला दिया।
ब्रुनो फर्नांडिज ने 79वें मिनट में फिर अपनी मैनचेस्टर यूनाईटेड को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन एक्सेल टुआनजेबे के 85वें मिनट में आत्मघाती गोल से क्लब को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
अगर मैनचेस्टर यूनाईटेड जीत जाता तो वह लीसेस्टर से ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच जाता। लीसेस्टर 28 अंक से दूसरे स्थान पर है और लीवरपूल से तीन अंक पीछे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।