लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट: विश्वनाथन आनंद की लगातार पांचवीं हार

By भाषा | Published: July 26, 2020 01:56 PM2020-07-26T13:56:14+5:302020-07-26T13:58:37+5:30

Viswanathan Anand: विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा, उन्हें हंगरी के पीटर लेको से 2-3 से मिली शिकस्त

Legends Of Chess Tournament: Viswanathan Anand slumps to fifth loss | लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट: विश्वनाथन आनंद की लगातार पांचवीं हार

विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में मिली लगातार पांचवीं हार (File Pic)

चेन्नई: भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 150000 डॉलर इनामी लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में हंगरी के पीटर लेको के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो उनकी लगातार पांचवीं हार है। पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने अच्छी शुरुआत करते हुए बेस्ट आफ फोर बाजी के मुकाबले की पहली बाजी जीती जिसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रही।

लेको ने इसके बाद अंतिम बाजी जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया। हंगरी के खिलाड़ी ने इसके बाद टाईब्रेकर जीतकर आनंद की एक और हार सुनिश्चित की। आनंद अब तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाए हैं और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे हैं।

मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे आनंद को इससे पहले पीटर स्विडलर, मैग्नस कार्लसन, व्लादिमीर क्रैमनिक और अनीष गिरी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी वेसिल इवानचुक को 3-2 से हराया।

राउंड 5 के परिणाम: पीटर लेको ने विश्वनाथन आनंद को 3-2 से हराया; मैग्नस कार्लसन ने वासिल इवानचुक को 3-2 से हराया: व्लादिमीर क्रैमनिक ने डिंग लिरेन को 2.5-1.5 से हराया; अनीश गिरी ने बोरिस गेलफैंड को 2.5-1.5 से हराया; इयान नेपानोमियाचची ने पीटर स्विडलर को 3-1 से हराया।

Web Title: Legends Of Chess Tournament: Viswanathan Anand slumps to fifth loss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे