भारतीय गोल्फर जीव, लाहिड़ी ने वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की

By भाषा | Updated: February 24, 2021 14:40 IST2021-02-24T14:40:08+5:302021-02-24T14:40:08+5:30

Lahiri, an Indian golfer, wished Woods a quick recovery | भारतीय गोल्फर जीव, लाहिड़ी ने वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की

भारतीय गोल्फर जीव, लाहिड़ी ने वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की

नयी दिल्ली, 24 फरवरी भारत के शीर्ष गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और अनिर्बान लाहिड़ी समेत दुनिया भर के खेल समुदाय और खेलप्रेमियों ने महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है ।

वुड्स लॉस एंजिलिस में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए और उनके पैरों का आपरेशन करना पड़ा ।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा से लेकर महान मुक्केबाज माइक टायसन और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों ने इस हादसे पर दुख जताया ।

जीव मिल्खा सिंह ने ट्वीट किया ,‘‘ हम टाइगर वुड्स के लिये प्रार्थना कर रहे हैं । हमने आपको अतीत में भी अनहोनी को होनी करते देखा है । इससे भी जल्दी उबर जाइये ।’’

लाहिड़ी ने लिखा ,‘‘ आपने जिन चुनौतियों का सामना किया है, उनकी कल्पना करना भी कठिन है । आप जल्दी स्वस्थ हो जाइये । गोल्फ जगत हाथ जोड़कर आपके लिये प्रार्थना कर रहा है ।’’

वुड्स उस समय एक टीवी शूट के लिये जा रहे थे और कार में अकेले थे जब सड़क के बीच ‘डिवाइडर’ से उनकी कार टकरा गई और दो लेन पार करते हुए कई बार पलट गई ।

डॉक्टरों को उनके दाहिने पैर में लगी गंभीर चोटों के लिये रॉड्स, स्क्रू और पिनें डालनी पड़ी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri, an Indian golfer, wished Woods a quick recovery

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे